सिनैपिस नाइग्रा [ Sinapis Nigra Homeopathy In Hindi ]

2,659

इस पोस्ट में हम सिनैपिस नाइग्रा होम्योपैथिक मेडिसिन के बारे में जानेंगे कि किस बीमारी में कितनी पोटेंसी में इसका उपयोग किया जाता है। सिनैपिस नाइग्रा काली सरसो से तैयार हुआ है। सर्दी का ज्वर, नाक में कच्ची सर्दी, फैरिन्जाइटिस, व फैरिंग्स का सूखापन, उसके साथ थक्का-थक्का स्राव निकलना, नाक सारा दिन अथवा दोपहर तक बंद रहती है। नाक सूखी, गरम, उसके साथ आँखों से गरम पानी गिरना, छींक, खांसी जो सोने पर घटती है, एक बार दाहिनी एक बार बाईं नाक बंद होना। गले के अंदर गरम प्रदाह, मानो जल गया है, दमा की तरह श्वास-प्रश्वास, कुत्ते की आवाज की तरह जोरों की खांसी, सांस में बदबू। पाकस्थली में जलन, वह अन्ननली, गला व मुख तक फैलती है, खट्टा या गरम डकार, नीचे की ओर झुकने पर पेट का दर्द होने लगता है, सीधा होकर बैठने पर घटता है। अगर ऐसा लक्षण हों तो सिनैपिस नाइग्रा 30 पोटेंसी में 4-4 बून्द दिन में तीन बार लेने से रोग ठीक हो जाता है।

यह हे फीवर की अच्छी दवा है, हे फीवर एक तरह का एलर्जी होता है जिसमे सर्दी खांसी हो जाता करता है। इसके लिए सिनैपिस नाइग्रा 30 पोटेंसी में 4-4 बून्द दिन में दो बार लेने से रोग ठीक हो जाता है।

सर्दी की यह अच्छी मेडिसिन है, इसमें नाक पूरे दिन बंद रहती है और रात में खुल जाती है। ऐसे में सिनैपिस नाइग्रा 30 पोटेंसी में 4-4 बून्द दिन में दो बार लेने से रोग ठीक हो जाता है।

इस दवा का एक लक्षण यह है की सिर गरम रहता है और उसमे खुजली भी होती है, वह खुजली डैन्ड्रफ या किसी भी कारण से हो सकती है। ऐसे में सिनैपिस नाइग्रा 30 पोटेंसी में 4-4 बून्द दिन में तीन बार लेने से रोग ठीक हो जाता है।

इसमें सांस की गंध बहुत ख़राब होती है, आपको खुद भी पता लग जायेगा की मेरी सांस से बदबूदार हवा निकल रहा है। ऐसा दांत की खराबी से हो या पेट की गड़बड़ी से, सिनैपिस नाइग्रा 30 पोटेंसी में 4-4 बून्द दिन में दो बार लेने से रोग ठीक हो जाता है।

इस दवा के लक्षण में पेशाब ज्यादा होता है, पेशाब में किसी प्रकार की कोई जलन नहीं होती परन्तु पेशाब की थैली में दर्द होता है। ऐसे में सिनैपिस नाइग्रा 30 पोटेंसी में 4-4 बून्द दिन में तीन बार लेने से रोग ठीक हो जाता है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें