Suppression Of Urine Treatment – मूत्र नाश

1,052

मूत्र नाश (Suppression of Urine)

मनुष्य में मूत्र-ग्रन्थियों में से चलकर मूत्र मूत्राशय में जमा हो जाता है और वेग लगने पर इसे शरीर से बाहर निकाल दिया जाता है । परन्तु जबकि मूत्र-ग्रन्थियों से चला हुआ मूत्र मूत्राशय में पहुँचे ही नहीं तो उसे मूत्र-नाश या मूत्राभाव कहते हैं । इसमें तन्द्रा, सुस्ती आदि लक्षण प्रकट होते हैं ।

टेरिबिन्थिना 3- किसी भी कारण से मूत्र-नाश होने पर लाभकारी है।

एकोनाइट 3x- रोग की प्रारम्भिक अवस्था में लाभकर है । यदि सर्दी लगने के कारण रोग हुआ हो तो यही दवा देनी चाहिये ।

ओपियम 6- तन्द्रा आना, बेहोशी, मोह, आँखें ऊपर चढ़ जाना आदि लक्षणों के साथ मूत्र-नाश होने में लाभकर है । अगर हिस्टीरिया के कारण मूत्र-नाश हुआ हो तो यही दवा देनी चाहिये ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें