Terminalia Arjuna – दिल की बीमारी का अचूक होम्योपैथिक दवा

14,347

इस पोस्ट में हम Terminalia Arjuna होम्योपैथिक मेडिसिन के लाभ और उपयोग के बारे में जानेंगे।

Terminalia Arjuna एक भारतीय औषधि है जोकि अर्जुन के पेड़ की छाल से बनाई जाती है। यह औषधि आयुर्वेद और होम्योपैथ दोनों में उपयोग की जाती है और लम्बे समय से दिल से सम्बन्धित रोगों में इसका इस्तेमाल होता आ रहा है।

Terminalia Arjuna दवा हमारे हृदय पे असर करती है और हृदय के मांस-पेशियों को मजबूत बनाती है। इसका इस्तेमाल हृदय टॉनिक के रूप में किया जाता है और यह दवा दिल की बीमारी जैसे दिल का दौरा, दिल में दर्द, सांस लेने में प्रॉब्लम जैसी समस्या को ठीक करता है। अगर प्लस रेट कम रहता है, दिल की धड़कन अनियमित रहती है तो Terminalia Arjuna मेडिसिन का उपयोग अवश्य करें। यह घाव को जल्दी ठीक करती है, अगर मुंह में छाले पड़ते हैं , पेट में छाले पड़ते तो Terminalia Arjuna लाभ करता है। इसके अलावा शरीर से कहीं भी रक्तस्राव होता हो तो भी इस्तेमाल लाभप्रद है।

Sign And Symptoms Of Terminalia Arjuna

  1. Terminalia Arjuna का रोगी में नर्वस होने के लक्षण ज्यादा होते हैं, जॉब के लिए इंटरव्यू हो या कोई परीक्षा इसके रोगी के दिल धड़कन बढ़ जाती है। नर्वस होने के कारण चक्कर भी आते हैं और कभी-कभी कान में घंटी बजने लगती है। ऐसे लक्षण को देखते हुए Terminalia Arjuna बहुत ही उत्तम औषधि है।
  2. अगर दिल में बहुत ज्यादा दर्द होता हो, दर्द बाएं कंधे से होता हुआ उँगलियों तक जाता हो तो यह दवा बहुत उपयोगी होता है।
  3. अगर हृदय की मांसपेशियां कमजोर है तो इसके सेवन अवश्य करें।
  4. अगर हृदय वॉल्व की कमजोरी है तो Terminalia Arjuna उसे ताकत प्रदान करता है।
  5. अगर ब्लड प्रेशर की समस्या है और आप चाहते हैं की आपका हृदय सुरक्षित रहे तो इस मेडिसिन का सेवन जरूर करें।
  6. सांस लेने में परेशानी होती हो, कार्डियक अस्थमा की समस्या हो तो Terminalia Arjuna बहुत लाभकारी औषधि है।
  7. शरीर में कही भी चोट लग गई है और जहाँ चोट लगी है वह स्थान नीला पड़ गया है, पुरे शरीर में दर्द है तो Terminalia Arjuna का इस्तेमाल से लाभ होता है।
  8. गोनोरिया, स्वप्नदोष, शीध्रपतन जैसी समस्या है तो भी यह दवा लाभ करता है।

Dosage of Terminalia Arjuna

अगर ऊपर लिखा कोई भी लक्षण आपको मिले तो आप Terminalia Arjuna Q पोटेंसी में ही सेवन करें। Terminalia Arjuna Q की 15 से 20 बूंद को आधे कप पानी मिलाकर दिन में 3 बार खाना खाने के एक घंटे पहले लें। कुछ दोनों के नियमित इस्तेमाल से आपको बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा और धयान रखें इस दवा का कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं है।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें