इस लेख में हम Varicose veins की समस्या को ठीक करने की होम्योपैथिक दवा की चर्चा करेंगे।
हमारी नसों में एक वाल्व होता है, जो रक्त को हमारे हृदय की ओर ले जाने में मदद करता है। अगर वाल्व कमजोर हो जाये या उसमे किसी प्रकार की समस्या आ जाये तो रक्त हृदय की ओर ना जा कर नसों में इकट्ठा हो जाता है और नसें सूज और मुड़ जाती हैं और इसे ही वैरिकोज वेंस कहते हैं।
Varicose veins की समस्या होने पर नसें एक ही जगह इकट्ठा होकर त्वचा के बाहर से साफ दिखती हैं। वैरिकोज वेन्स का मतलब ही है नसों का बढ़ जाना। यह समस्या हमारे शरीर के किसी भी नस के साथ हो सकती है परन्तु ज्यादातर ‘वैरिकोज वेन्स’ पैर की नसों में ही होता है। क्योंकि ज्यादा देर तक पैर के पंजों के बल खड़े रहने के कारण नीचे की नसों में दबाव पड़ता है। पर शरीर के अन्य भागों में भी यह हो सकती हैं। हेमोरोइड (Hemorrhoids) यानि बवासीर वैरिकोज वेन्स ही होता है। वैरिकोज वेन्स त्वचा के बाहर से नीले रंग की नजर आती हैं।
Varicose veins होने कारणों की अधिक चर्चा ना करते हुए हम लक्षणों पर विशेष ध्यान देंगे की किस लक्षण पर हमें कौन सी होम्योपैथिक दवा सेवन करना है।
Calcarea flour 6x – Varicose veins रोग में शुसलर की प्रधान औषधि। लक्षण कैसा भी हो इसका सेवन हमें करना ही है। इसकी 4 गोली मुंह में ले कर चूसना है सुबह और शाम।
अब लक्षणों पर धयान देते हैं :-
Hamamelis 200 – अगर Varicose veins में रोग वाली जगह पर तनाव का दर्द रहे, शिराओं में तनाव रहे, दर्द रहे, रोगी को ऐसा लगे जैसे वहां घाव हो गया है, जैसे घाव में दर्द रहता है वैसा ही दर्द रोग वाली जगह पर रहे तो ऐसे लक्षण पर Hamamelis 200 की 2 बून्द सुबह और शाम लेने से Varicose veins ठीक हो जाता है।
Fluoric acid 200 – अगर रोग नया है तो Hamamelis और अगर रोग पुराना हो गया है तो Fluoric acid लाभ देता है। पर Fluoric acid का एक खास लक्षण है जलन, रोग वाली जगह अर्थात Varicose veins में burning sensation होता है। इसका रोगी भी प्रकृति से गर्म रहता है, गर्मी सहन नहीं होता, ठंडी जगह रहना पसंद करता है। ऐसे लक्षण पर Fluoric acid 200 की 2 बून्द सुबह और शाम लेने से Varicose veins ठीक हो जाता है।
Vipera 200 – नाना प्रकार के रक्तस्राव में और जरायु के रक्तस्राव में इससे फायदा होता है, साथ ही शिराओं की सूजन की यह बहुत बढ़िया दवा है। जहाँ भी शिराएं में सूजन होगी वहां ऐंठन और दर्द होती है, अगर Varicose veins पैर में है तो वहां ऐंठन होती हैं, सोते वक्त पैर एक दुसरे से छू लें तब भी दर्द होता है, आप हमेशा चाहते हैं कि पैर को नीचे की तरह झूला कर रखें क्युकि इससे रोगी को आराम मिलता है। याद रखें शिरा प्रदाह और शिरा के फूलने की यह बहुत बढ़िया दवा है। ऐसे में Vipera 200 की 2 बून्द सुबह और शाम जीभ पर टपकाया करें।
Lachesis 200 – अगर Varicose veins हुआ है और शिराओं का रंग Purple या bluish है तो आपको हर हफ्ते Lachesis 200 की 2 बून्द रोगी को अवश्य देनी चाहिए। करीब 2 महीने अर्थात 8 dose देने से Varicose veins ठीक हो जाता है।
Carbo veg 200 – इसमें शिराओं का रंग bluish होता है साथ ही पैर में भारीपन महसूस होता है, ऐसा लगता है जैसे पैर में बिलकुल जान नहीं है, stiffness भी महसूस होती है, ऐसे लक्षण पर Carbo veg 200 की 2 बून्द सुबह और शाम लेने से Varicose veins की समस्या ठीक हो जाती है।
Graphites 200 – इसमें रोग वाली जगह अर्थात जहाँ Varicose veins हुआ है वहां ऐंठन होती है, ऐंठन वाली दर्द के लक्षण Vipera में भी है परन्तु Graphites में ऐंठन वाली दर्द के साथ झटके भी लगते हैं। अचानक करंट जैसा लगता है फिर शांत हो जाता है, ऐसे लक्षण पर Graphites 200 की 2 बून्द हफ्ते में एक बार लेने से ऐसी समस्या ठीक हो जाती है।
Bellis per Q – अगर गर्भावस्था के समय Varicose veins की समस्या हुई है तो आपको Bellis per Q की 5-10 बून्द थोड़े पानी के साथ दिन में 3 बार देनी चाहिए, ऐसे में Varicose veins ठीक हो जाएगी।
यहाँ मैंने मुख्य दवाओं की चर्चा की है जिससे Varicose veins में अवश्य आराम मिल जाता है।
Ask A Doctor
किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।