Viscum Album 30 CH Benefits, Uses And Side Effects In Hindi

6,586

Viscum Album दवाई Plant Kingdom की एक होम्योपैथिक दवाई है। Viscum Album होम्योपैथी की एक बहुत ही महत्वपूर्ण दवाई है। Viscum Album हमारे शरीर के कई हिस्सों पर असर करती है। यह दवाई नसों, धमनियों पर असर करती है, नाड़ी (Pulse) कम हो जाने पर उसे ठीक करने में मदद करती है। यह हमारे शरीर में होने वाली गठिया की समस्या को ठीक करती है और साथ ही किडनी की समस्याओं में भी Viscum Album असरदार है। यह शरीर में प्रोटीन की कमी को भी पूरा करती है। यह हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है और कुछ कैंसर कारक तत्वों को भी खत्म करने में यह दवाई बहुत ही मददगार है।

वह कौन से लक्षण है जिसमे हमे Viscum Album लेना चाहिए

  • सिर बहुत दर्द होना
  • आँखों के चारो तरफ काला या नीला पड़ जाना
  • आँखों से ठीक न दिखना या एक ही चीज दो-दो दिखना
  • कान में झनझनाहट होना या कान का बहुत अधिक भरा होना
  • सर्दियों में कान से कम सुनाई देना
  • निम्न रक्त चाप (Low Blood Pressure) के कारण चक्कर आना
  • साँस लेने में तकलीफ होना या अस्थमा की समस्या होना
  • गठिया की समस्या होना
  • मासिक धर्म के दौरान कमर में दर्द होना
  • उम्र अधिक होने पर मासिक धर्म बंद होने पर होने वाली अनियमित्ता
  • कमर दर्द व कमर के नीच बहुत दर्द होना
  • दिल की होने वाली समस्याओं में
  • पल्स कम होने पर
  • Heart के आस पास दर्द होना जैसे हार्ट attack आने का खतरा महसूस हो
  • गठिया के कारण हाथ, पैर में दर्द होना
  • मांसपेशियों में जकड़न होना व उसके कारण होने वाला दर्द
  • शरीर में खुजली होना

ये समस्याएँ सर्दियों में अधिक हो जाया करती है, यह समस्या बरसात के मौसम में या ठंडा खाने पीने पर भी हो जाया करती है, इन सभी लक्षणों में Viscum Album बहुत ही अच्छी दवाई है।

दवा लेने की विधि :- अगर आपको गठिया से सम्बन्धित कोई समस्या है तो Viscum Album 30 Ch में प्रयोग करे। इसका सेवन दिन में तीन बार दो-दो बून्द करना है। यदि आपको निम्न रक्त चाप की समस्या है तब भी आप Viscum Album 30 Ch का सेवन दिन में तीन बार दो-दो बून्द कर सकते है। मासिक धर्म से सम्बंधित कोई भी समस्या हो तो आप Viscum Album 6 CH का प्रयोग दिन में तीन बार 5-5 बून्द करना होगा जिससे ये समस्या ठीक हो जाती है। बाकि सभी लक्षणों में आप Viscum Album 30 Ch का सेवन दिन में तीन बार २-२ बून्द करे।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें