Vomiting Treatment In Homeopathy – उल्टी होना

1,067

उल्टियाँ होने का कारण पहले मालूम कर लेना चाहिये । यदि उल्टियाँ उल्टा-सीधा खाने की वजह से हुई हैं या दूषित जल आदि के उपयोग से हुई हैं या हैजे के कारण हुई हैं तो मरीज को उबला पानी पिलायें व सफाई व्यवस्था की तरफ ध्यान दें ।

किसी भी प्रकार की उल्टी होने पर- इपिकाक 12, 200- किसी भी कारण से यदि उल्टियाँ हो रही हों और उल्टी के साथ यदि दस्त भी हों तो सर्वप्रथम उल्टी का ख्याल आते ही यह दवा देनी चाहिये । परन्तु अनुभव से ज्ञात हुआ है कि निम्नशक्ति देने से उल्टियाँ बढ़ सकती हैं । इसलिये इस दवा की 200 शक्ति की 10 बूंदें एक कप पानी में डालकर मात्र दोदो चम्मच पानी दो-दो घण्टे के अन्तर से पिलाने से हर प्रकार की उल्टी ठीक हो जाती है । यदि किसी को उल्टी के साथ दस्त भी आ रहे हों तों भी यह दवा कारगर सिद्ध होगी ।

बच्चों के दाँत निकलते समय उल्टियाँ- थूजा 30- यदि बच्चों के दाँत निकलते समय उल्टियाँ हो रही हों तो यह दवा देनी चाहिये ।

पानी पीते ही उल्टियाँ होना- आर्सेनिक एल्ब 30- यदि रोगी पानी पीते ही उल्टियाँ कर देता हो जिससे जलन, घबराहट या अन्य उपद्रव हों तो उसे यह दवा दिन में रोन बार दें ।

यात्रा के समय उल्टियाँ- कॉकुलस इण्डिकस 30, 200– कुछ लोगों  की यात्रा करते समय खासकर रेल, बस, पानी के जहाज आदि में उल्टियाँ आती हैं और उनका जी मिचलाने लगता है । ऐसी स्थिति में इस दवा को दें । यह दवा यात्रा के समय होने वाली उल्टी, जी मिचलाना, घबराहट तथा अन्य उपद्रवों पर काफी कारगर रही हैं ।

शराबियों को होने वाली उल्टी- एण्टिम टार्ट 30, 200– शराबियों को जो उल्टियाँ शराब के कारण होती हैं उनके लिये यह दवा देनी चाहिये ।

बच्चा यदि दही जैसी उल्टी करे- एण्टिम कूड 6, 12- दूध पीने वाला बच्चा यदि दही के समान दूध की उल्टी करे जिसमें खट्टी बदबू हो तो उसे यह दवा देनी चाहिये ।

गर्भावस्था की उल्टियाँ– टैबेकम 6, 30- गर्भावस्था में होने वाली उल्टियों पर यह दवा देनी चाहिये । नक्सवोमिका भी लाभ करती है ।

मुंह का स्वाद कड़वा रहने के साथ उल्टी- सिम्फोरि कार्पस 30, 200 – यदि मुँह का स्वाद कड़वा हो, उल्टी के साथ खाई-पी वस्तु गले या मुँह तक जाती हो तो ऐसी स्थिति में यह दवा देनी चाहिये । ऐसी स्थिति में इपिकाक भी अच्छा काम करती है ।

रसोई की गन्ध से उल्टी आना- कॉलचिकम 200, 1M- यदि रसोई की गन्ध से रोगी की उल्टियाँ आती हों तो देनी चाहिये । रोगी को खानेपीने की वस्तु या रसोई की गन्ध बरदाश्त नहीं होती और उसे उल्टियों की शिकायत या उल्टियों की इच्छा होने लगती है । ऐसे लोगों की प्रवृत्ति बदलने के लिये कॉलचिकम 200 की प्रति सप्ताह दो मात्रायें दें तथा अगले सप्ताह अन्तिम बार 1M की एक मात्रा देकर दवा बन्द कर दें । इससे सदा-सदा के लिये रोगी इस प्रकार की प्रवृत्ति से छुटकारा पा लेता है |

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

2 Comments
  1. Akhtar Ali says

    Hello sir mughe yatra (travel )ke time chakkar aane lagta hai bus ,train,car me
    Iska koi ilaaj hai to btayen jisse ye bemari hamesha – hamesha ke liye theek ho jaye
    Please sir main aapka Ahshan zindagi bhar nhi bhoolunga

    1. Dr G.P.Singh says

      Don’t be dis hearten. Every thing is possible in this world if you try patiently. you write to us your problem as we want for facilitating in the direction of selection of medicine to be beneficial for you. For this either you try to write us in detail (ie details of your disease, your ht. your colour your age,effect of coldness and heat, hurydness, fear, anger,sensitivity etc. or try to meet the doctor at Patna. For immediate relief you may try Nux Vomica 30 at bed time daily . May God bless you.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें