मन में प्रश्न आता है कि हाई यूरिक एसिड की समस्या को जड़ से कैसे ठीक करें ?

पैर की एड़ी में दर्द होना, जोड़ों में सूजन, दर्द वाला स्थान लाल रहना, चलने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

हाई यूरिक एसिड को कम करने की सबसे अच्छी और no 1 दवा Colchicum है।

इसमें अंगुली, कलाई जैसे छोटे-छोटे जोड़ अधिक आक्रांत रहते हैं, मांसपेशिओं में भी कमजोरी महसूस होती है। जगह बदल-बदल कर जोड़ों में दर्द होता है।

लक्षण मिलने पर Colchicum 30 पोटेंसी का सेवन दिन में 3 बार जरूर करें।

इसके साथ में अगर यूरिक एसिड बढ़ा हुआ हो, जोड़ो में दर्द हो, पेशाब भूरे रंग का बदबूदार होता हो तो

Benzoic acid Q + Urtica urens Q की 20 बून्द को आधे कप पानी में डालकर दिन में 3 बार सेवन करें।

यूरिक एसिड की समस्या पूरी तरह से ठीक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें