Antidote to Sulphur In Hindi – सल्फर का क्रियानाशक दवा

0 77

Antidote to Sulphur: सबसे पहले समझें कि किस रोगी को sulphur दिया जाता है – रोगी दुबला पतला होता है, जल्दी-जल्दी चलता है, जल्दी-जल्दी सारा काम करता है। गन्दा अर्थात unhygienic रहता है। उसका नहाने का मन नहीं करता। नहाने के बाद तबियत बिगड़ जाती है। फटा और मैला कुचैला कपड़ा पहनने से भी उसे कोई एतराज नहीं। कोई काम दिया जाए तो उसे न समय का ठिकाना रहेगा न खाने पीने का, मान लीजिये वह शोधकर्ता है तो उसके टेबल पर किताबे बिखरी रहेंगे, उसे खाने-पीने का कोई होश नहीं रहेगा, दाढ़ी बढ़ा हुआ। वह अपने काम को अंतिम अंजाम तक नहीं पंहुचा पाता, वह philosopher जैसा होता है, प्यास अधिक लगता है। सुबह आँख खुलते ही शौच को भागता है।

अब अगर ऐसे रोगी को जो सल्फर का रोगी है उसे सल्फर दी जाए और उससे उसे aggravation हो जाए या फिर कोई नया रोग उत्पन्न जाए तो आपको किस दवा का उपयोग करना है ?

सबसे पहले तो 3 दिन दवा का सेवन न करें, अधिकतर मालमे में aggravation अपने आप ठीक हो जाता है। परन्तु अगर रोगी की समस्या ज्यादा बढ़ गई है जो बर्दास्त से बाहर है तब आपको उसकी क्रियानाशक दवा की आवश्यकता है।

Antidote of Sulphur Video Link

Antidote to Sulphur – सल्फर का क्रियानाशक दवा


Sulphur की क्रियानाशक दवा है – Nux vomica, Camphor, Aconite, Arsenic, Chamomilla, China, Causticum, Merc, Pulsatilla, Rhus tox

अब समझने की आवश्यकता है कि इन क्रियानाशक दवा का प्रयोग कैसे करना है। क्रियानाशक दवा तो सभी हैं परन्तु इनमे से किसका इस्तेमाल करें ये समझने की जरुरत है।

एक बात याद रखें Camphor अधिकतर होम्योपैथिक दवा का क्रियानाशक है। जब भी किसी दवा से aggravation हो तो आप Camphor घर पर रखें, और 2-3 खुराक ले लें। अधिकतर मामलों में लक्षण वहीं समाप्त हो जायेगा।

अब मान लिया की सल्फर के प्रयोग करने से किसी को मृत्य भय, अपने मरने की तारिक बताने लगे, प्यास ज्यादा लगने लगे साथ में बेचैनी लगे तो aconite देना है, जैसे aconite देंगे वह सल्फर के क्रिया को काट कर अपना काम करने लगेगा। अब चुकी aconite शार्ट एक्टिंग रेमेडी है तो आपको इसका 2 घंटे पर 2 बून्द देते रहें, 3 से 4 खुराक जरूर दें।

अब अगर रोगी कमजोर हो, प्यास बहुत रहे परन्तु घूंट-घूंट पानी पिए, जलन और बेचैनी बहुत रहे तो Arsenic का प्रयोग करे। अगर स्किन की समस्या बढ़ जाए सल्फर दवा के लेने के बाद तो भी आप Arsenic का इस्तेमाल सल्फर की क्रिया को काटने के लिए कर सकते हैं।

इनमे से सबसे मुख्य है Nux vomica क्यूँकि Nux vomica सल्फर के बाद दी जाने वाली दवा है और इसका क्रियानाशक भी है। जैसे एक शराबी को sulphur के बाद Nux vomica दिया जाता है। सल्फर दिन में सूर्य की रोशनी में अच्छा काम करता है और Nux vomica रात में सोने के बाद Subconscious mind में अच्छा काम करता है। Nux vomica जब काम करता है तो sulphur को काट कर सिर्फ अपना काम आँतों पर करता है। अब चुकी नक्स, सल्फर का antidote है फिर भी शराबी के मालमे में हम क्यों दिन में सल्फर और रात नक्स दे रहे हैं। क्युकी शराबी का माइंड चंचल होता है एक चीज पर फोकस नहीं कर पता दिमाग कमजोर होता है तो ऐसे में दिन में सल्फर दिया जाता है क्यूँकि सल्फर conscious mind पर ज्यादा काम करता है। अब रात में जरुरी है सल्फर के कार्य को रोक कर Subconscious mind पर कार्य कराने का इसलिए antidote के बावजूद उसे nux देते हैं और शराबी का शराब पीने की छूट जाती है।

एक धयान देने वाली बात की सल्फर के बाद lycopodium का प्रयोग बिलकुल नहीं करना है। पर lyco के बाद sulphur दिया जा सकता है। Sulph follows lyco, but lyco does not follow sulph by kent. एक बात याद रखें, सल्फर के पहले कैल्केरिया का व्यवहार मना है।

Sulphur/सल्फर के एन्टीडोट के विषय में पूछे गए कुछ प्रश्न

प्रश्न – मैंने Sulphur 1M /सल्फर 1M का सेवन किया था, जिससे मुझे कुछ समस्या हुई तो क्या मुझे एन्टीडोट में 1M पोटेंसी का ही सेवन करना पड़ेगा ?

उत्तर – अगर आपने Sulphur 1M /सल्फर 1M का सेवन किया है तो ऐसा नहीं है कि आपको उसी पोटेंसी के एन्टीडोट लेने की आवश्यकता है, आप 30 ch में भी एन्टीडोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कभी कभी जिस दवा से aggravation हुआ है जैसे कि Sulphur 1M से हुआ है तो Sulphur की सबसे लो पोटेंसी अर्थात Sulphur 3 Ch लेने से भी aggravation समाप्त हो जाता है।

प्रश्न – क्या Sulphur/सल्फर के बाद कॉफी पीने से Sulphur की क्रिया का नाश हो जाता है ?

उत्तर – ऐसा जरुरी नहीं है। होमियोपैथी में कुछ दवाओं पर ही कॉफी पीने से क्रिया नाश होती है। अपने चिकित्सक से सम्पर्क करके ही Sulphur/सल्फर का इस्तेमाल करना चाहिए।

प्रश्न – मुझे खुजली की समस्या थी, इसके लिए मैंने Sulphur 30 की 2 खुराक लिया। परन्तु मेरी खुजली और बढ़ गई है। मैं इसके लिए क्या करू ?

उत्तर – सबसे पहले यह समझ लें कि Sulphur के सेवन से ऐसी समस्या आती है। खुजली बढ़ जाती है और यह समस्या स्किन सम्बन्धी बीमारी में ही प्रकट होती है। यह समस्या कुछ दिनों में अपने आप घटने लगता है। फिर भी अगर आप Sulphur के एन्टीडोट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

प्रश्न – Sulphur लेने के कितने दिनों बाद इस दवा की क्रिया स्वतः नष्ट हो जाएगी ?

उत्तर – Sulphur की क्रिया 40 से 60 दिनों तक रहती है। इसके बाद लक्षणों में बदलाव करके इसकी क्रिया 60 दिनों के अंदर नष्ट हो जाती है।

प्रश्न – Sulphur लेने के बाद अगर में शराब का सेवन करू तो क्या Sulphur के क्रिया में कोई बदलाव आएगा या aggravation हो सकता है ?

उत्तर – हम जानते हैं कि हर होम्योपैथिक दवा alcohol से बनती है तो अगर Sulphur के बाद शराब का सेवन करेंगे तो उसकी क्रिया में बाधा अवश्य पड़ेगा। अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो अपने चिकित्सक को इसके बारे में जरूर बता दें।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें