होम्योपैथी में Eosinum बहुत ही असरदार और जरुरी दवाई है। यह दवाई कैंसर और Polyarthritis के लिए बहुत ही लाभदायक दवाई है।
शरीर पर Eosinum के पड़ने वाले प्रभाव
- Eosinum शरीर की कोशिकाओं में अपना असर करती है, शरीर की जो कोशिकाएं कैंसर कारक रहती है यह दवाई उन कोशिकाओं को ठीक करती है।
- यह दवाई शरीर के छोटे-छोटे जोड़ों के लिए लाभदायक होती है, जैसे Finger Joints पर यह असर करती है। यह दवाई इन जोड़ों की सूजन और दर्द को कम करती है।
वह कौन से लक्षण है जब Eosinum लेनी चाहिए ?
- यदि आपको भ्रम की समस्या है, और आपका दिमाग कोई भी भ्रम बना लेता है तो यह दवाई लाभदायक है।
- यदि आपके हाथ, पैर के तलवों में तथा उँगलियों के आस-पास और जोड़ों में बहुत जलन होती है तो यह दवाई बहुत असरदार है।
- अगर आपकी हथेलियां लाल हो जाये और जीभ भी लाल हो जाये तो यह दवाई फायदेमंद है।
- हथेलियों में अगर सुन्नपन हो तो भी यह दवाई ली जा सकती है।
- यदि आपके घुटने सूज जाते है और उसमे जलन होती है तो यह दवाई ली जा सकती है, किसी भी बीमारी में अगर शरीर में जलन हो, खासतौर पर अगर कैंसर की समस्या में जलन हो शरीर में तो यह दवाई लेनी चाहिए।
- अगर आपको खुजली होती है शरीर के किसी हिस्से पर और उसके बाद दूसरे किसी हिस्से में भी खुजली होने लगे तो यह दवाई असरदार है।
किन किन बीमारियों में Eosinum लेनी चाहिए ?
Eosinum बहुत असरदार दवाई है कैंसर के लिए, कैंसर मरीज को यह दवाई देनी चाहिए, कई बार देखा गया है की 3rd स्टेज के मरीज का कैंसर भी ठीक हो जाता है इस दवाई से जबकि डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए होते हैं। Eosinum की दो-दो बून्द दिन में तीन बार लेनी है अगर आपको कैंसर है तो।
अगर आपको Polyarthritis की समस्या है, अगर आपके जोड़ों में दर्द रहता है, आप अच्छे से चल नहीं पाते या आपकी रीढ़ की हड्डी में दर्द होती है और अगर आपको जलन होती है शरीर के किसी हिस्से या जोड़ों में तो Eosinum बहुत ही फायदेमंद दवाई है। Eosinum की दो-दो बून्द दिन में तीन बार पीनी है। इसका सेवन दो से तीन महीने तक लगातार करने पर यह समस्या जल्दी ठीक हो जाएगी।
यह दवाई खुजली की समस्या में भी लाभदायक है, आपको चाहे फंगल इन्फेक्शन के कारण खुजली हो या किसी भी अन्य कारण से खुजली हो यह दवाई बहुत ही लाभदायक है। इस समस्या में भी Eosinum की दो-दो बून्द दिन में तीन बार लेनी है।
नोट :- यह दवाई आसानी से नहीं मिलती है, किसी बड़ी होम्योपैथी दूकान पर ही यह दवाई मिल सकती है, आप WSI या SBL या Dr. Reckeweg में से किसी की भी दवाई ले सकते है।
Ask A Doctor
किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.