A1 ( Amlodipine ) Tablet in Hindi [ एमलोडिपिन के लाभ और नुकसान ]

1,393

A1 का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप और सीने में दर्द के इलाज के लिए किया जाता है।

A1 के फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

इन बीमारियों के इलाज के लिए A1 का इस्तेमाल किया जाता है :-

  • हाई ब्लडप्रेशर
  • कोरोनरी आर्टरी की बीमारी
  • छाती में दर्द

ख़ुराक एवं इस्तेमाल करने का तरीका

यह दवा कैल्शियम चैनल ब्लॉकर दवाओं के एक वर्ग के अंतर्गत आती है। यह हृदय की मांसपेशियों में रक्त संचार और ऑक्सीजन की कमी को ठीक करती है।

A1 की खुराक सभी के लिए अलग अलग हो सकती है। यह निर्भर करता है कि रोगी की आयु, उसका चिकित्सा इतिहास या फिर उसका रोग कितना प्रभावी है।

A1 की सामग्री

इस दवा में एमलोडिपिन पाया जाता है जो हाइपरटेंशन और सीने में तेज दर्द के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है।

A1 से जुड़े कुछ सवाल एवं उनके हल

प्रश्न : A1 का उपयोग गोली के रूप में करें या इंजेक्शन के रूप में? क्या दोनों की खुराक एक जैसी ही होती है?

जवाब : नहीं दोनों दवाओं की खुराक एक जैसी नहीं होती। बेहतर है कि A1 के उपयोग करने से पहले आप अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

प्रश्न : यदि कोई व्यक्ति ख़ुराक लेना भूल गया है तो इसका क्यापरिणाम हो सकता है?

जवाब : इससे चिंता की कोई बात नहीं है। यदि कोई व्यक्ति ख़ुराक लेना भूल गया है तो वह दोबारा ख़ुराक ले सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि अगले ख़ुराक को लेने का समय शेष हो, या फिर पुराने ख़ुराक को छोड़कर नया ख़ुराक लिया जा सकता है।

प्रश्न : यदि कोई व्यक्ति अधिक मात्रा में दवा का सेवन कर लेता है तो?

जवाब : यदि कोई व्यक्ति निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का सेवन कर लेता है तो उस व्यक्ति से पूछें कि वह घबराहट या बेचैनी तो नहीं हो रही है। यदि ऐसी स्थिति हो तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं।

प्रश्न : क्या हर बीमारी से लड़ने के लिए A1 जितना ही ख़ुराक लेना चाहिये?

जवाब : नहीं प्रत्येक बीमारी के लिए ख़ुराक अलग-अलग होती है। चिकित्सक के दिशानुसार ही ख़ुराक लें।

प्रश्न :  क्या A1 का असर हृदय पर भी पड़ता है?

जवाब : नहीं A1 का असर हृदय पर नहीं पड़ता है।

प्रश्न : क्या A1 का असर किडनी पर भी पड़ता है?

जवाब : हां इसका असर किडनी पर पड़ता है। यदि आपको इस दवा के साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं तो आप इसे तुरंत लेना बंद कर दें और अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

प्रश्न : क्या A1 का असर लिवर पर भी पड़ता है?

जवाब : हां इसका असर लिवर पर भी पड़ता है। यदि आपको इस दवा के साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं तो आप इसे तुरंत लेना बंद कर दें और अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

दुष्प्रभाव, नुकसान और साइड इफेक्ट

  • थकान
  • सिर दर्द
  • सांस तेजी से चलना
  • उल्टी, मतली
  • चक्कर आना
  • शरीर का वजन बढ़ना
  • आँखों में पीलापन दिखना

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें