Pet Me Khaali pan ka Anubhav

518

फॉस्फोरस 30, 200- इस दवा के रोगी को सारी पाकस्थली खालीसी मालूम पड़ती है, रोगी बार-बार खाता है, विशेषकर रात्रि में रोगी बिना खाये नहीं रह सकता । रोगी बार-बार खाता है परन्तु थोड़ी देर बाद पेट पुनः खाली हो जाता है तथा रोगी को तुरन्त ही भूख का अनुभव होने लगता है । जीवन-शक्ति निम्न स्तर पर पहुँच जाती है ।

इग्नेशिया 30, 200- इस दवा के रोगी को भी पेट में खालीपन की अनुभूति होती है परन्तु रोगी इस स्थिति में गहरी सॉसें छोड़ता है ।

काली कार्ब 30, 200- इस दवा के रोगी को पेट में खालीपन के साथ पेट अन्दर को धंसता-सा महसूस होता है । खाने के बाद भी यही स्थिति बनी रहती है ।

कॉकुलस इण्डिकस 30– इस दवा में, पेट में खालीपन की अनुभूति सोते समय या यात्रा आदि के समय होती हैं । यात्रा आदि करते समय यदि उल्टी आदि की इच्छा भी हो तो इस दवा को नहीं भूलना चाहिये ।

लोबेलिया इन्फ्लैटा 6, 12- इस दवा में, खालीपन का अनुभव पेट के ऊपरी भाग अर्थात् नाभि से ऊपर, हृदय आदि तक होता है तथा इसमें जी मिचलाना जैसा लक्षण भी देखा जाता है । रोगी की अत्यधिक पसीना आता है जो एक विशिष्ट लक्षण है ।

पेट्रोलियम 30, 200- इस दवा के रोगी को पाखाना हो जाने के बाद खालीपन की अनुभूति होती है ।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें