SBL Clearstone Drops In Hindi – एसबीएल क्लियर स्टोन ड्रॉप्स के लाभ, फायदे, कीमत, साइड इफेक्ट और जानकारी

0 13,075

SBL Clearstone Drops का हिंदी नाम एसबीएल क्लियर स्टोन ड्रॉप्स है जोकि गुर्दे की पथरी, पेट और कमर के दर्द, जलन की शिकायत में राहत देता है।

SBL Clearstone Drops के गुण

  • किस रूप में उपलब्ध है – ड्रॉप्स
  • वजन – 90 (ग्राम)
  • आयाम – 90 (सेमी) x 90 (सेमी) x 90 (सेमी)
  • कीमत – 125 रूपए (30ml)

SBL Clearstone Drops के फायदे और जानकारी

SBL Clearstone Drops सबसे प्रभावी होम्योपैथिक दवाओं में से एक है जोकि किडनी स्टोन को जल्दी से हटाने और किडनी के दर्द और जलन से राहत प्रदान करने में विशेष रूप से मदद करता है। इस दवा के इस्तेमाल से 15 MM तक के स्टोन 3 महीने में निकलते देखा गया है। यह दवा पेशाब की मात्रा अर्थात मूत्रवर्धक के रूप में भी काम करता है। SBL Clearstone Drops में कई होम्योपैथिक दवाएं मिली हुई हैं जिनका असर काफी अच्छा है।

SBL Clearstone Drops में मिलाये गए दवाओं को समझ लेते हैं –

Berberis Vulgaris Q – पेट का दर्द, किडनी की तरफ जलन होना, पेशाब रुक-रुक कर होना, पेशाब का रंग लाल होना। बाएं किडनी में पथरी होने की यह सबसे अच्छा दवा है। बार-बार पेशाब लगने के लक्षण को भी ठीक करता है। कमर दर्द में भी लाभदायक है।

Sarsaparilla Q – दाएं किडनी से नीचे की ओर दर्द होना, पेशाब कर लेने के बाद दर्द होने के लक्षण में लाभ करता है।

Ocimum canum Q – दाएं तरफ के किडनी की पथरी के साथ उसमे दर्द होने में यह उपयोगी दवा है । पेशाब में यूरिक एसिड को कम करता है। पेशाब ईंट के चूरे की तरह लाल होता है। मूत्रनली में दर्द और मूत्र पथरी की उत्तम दवा है।

Solidago virgaurea Q – किडनी में खून के बहाव को बढ़ाता है, पेशाब रुक जाये तो यह दवा पेशाब लाने में मदद करता है। किडनी में दर्द जोकि पेट और मूत्राशय तक फैलता है उसमे भी यह उपयोगी दवा है। पेशाब में एल्कोहल, रक्त और पेशाब करने दौरान दर्द को ठीक करता है ।

Pareira brave Q – बार-बार पेशाब लगना, रोगी का पेशाब बहुत गाढ़ा, खून मिला हुआ और गंदला होता है। पेशाब करने के बाद भी बून्द-बून्द पेशाब होना और जलन करना जैसे लक्षण में यह दवा उपयोगी है। यह भी किडनी स्टोन की उत्तम दवा है।

Senecio aureus Q – इस दवा का किडनी पर विशेष प्रभाव है। किडनी और पेट दर्द में उपयोगी दवा है। नेफ्रैटिस रोग की अच्छी दवा है।

SBL Clearstone Drops के लिए खुराक

आधे कप पानी में इस दवा की 20 बून्द ड़ालकर दिन में 3 बार पीना है।

नियम और शर्तें

होम्योपैथिक उत्पादों के कई उपयोग हैं और लक्षण समानता के आधार पर लिया जाना चाहिए। परिणाम स्थितियों के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। SBL Clearstone Drops का इस्तेमाल मुख्य रूप से किडनी स्टोन, पेट और कमर के दर्द, पेशाब की मात्रा बढ़ाने के लिए किया जाता है। दवा के इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें