Coccyx, Tailbone में दर्द की होम्योपैथिक दवा और इलाज

0 1,179

इस लेख में हम गुदास्थि (Coccyx), जिसे tailbone भी कहते हैं, उसमे दर्द होने की समस्या को ठीक करने की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानेंगे, अगर आपको भी यह समस्या है तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है।

गुदास्थि (Coccyx) में दर्द होना आम बात है । प्रायः ऊँचे स्थान से चूतर के बल से गिर जाने पर, tailbone और उसके आस -पास के माँसपेशियों में चोट लग जाने के कारण वहां दर्द होने लगता है। दो पहिया वाहन अत्यधिक चलाने पर, tailbone में चोट लग जाने के कारण भी यह दर्द बराबर बना रहता है तथा मनुष्य बेचैन रहता है । इसे ठीक करने की दो मुख्य होम्योपैथिक दवा Ammonium muriaticum तथा Phytolacca इस बिमारी की अमोघ दवा है । ऐसा मैंने देखा है कि अक्सर एक खुराक दवा देने से ही दर्द आराम हो जाता है । अगर रोग Acute है हाल-फिलहाल हुआ है तो आप Ammonium muriaticum और Phytolacca की 30 पोटेंसी का इस्तेमाल करें। यहाँ मैंने phytolacca decandra 30 की बात किया है, phytolacca decandra और phytolacca berry दो अलग-अलग दवाएं हैं । Ammonium muriaticum और Phytolacca की 30 CH की 2 बून्द दिन में 3 बार कुछ दिन जीभ पर टपकाएं। अगर समस्या chronic है तो आप इन दो दवा को 200 CH में 2 बून्द दिन में एक बार कुछ दिनों तक सेवन करें।

इस समस्या की कुछ और भी दवाएं हैं जैसे, Arnica, hypericum और ruta, ये दवा भी अच्छा वर्क करती है, परन्तु मैं अपने अनुभव से ये कह सकता हूँ की Ammonium muriaticum तथा Phytolacca Coccyx में दर्द होने की समस्या के लिए बेहतरीन दवा है। एक बार यह दवा ले कर अनुभव करें जरूर लाभ मिलेगा।

आशा है आपको मेरी लेख लिखने और समझाने की शैली पसंद आई होगी, लेख अच्छी लगी हो तो हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें । धन्यवाद

Ask A Doctor

किसी भी रोग को ठीक करने के लिए आप हमारे सुयोग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर का consultancy fee 200 रूपए है। Fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षण के बारे में पुछा जायेगा और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और दवा लेने की विधि बताई जाएगी। पेमेंट आप Paytm या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर पे सम्पर्क करें - +919006242658 सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुराने रोग के इलाज के लिए संपर्क करें